ऋषिकेश में महिला से ATM में ठगी की कोशिश | देखिये Live वीडियो


ऋषिकेश। अगर आप भी ATM में किसी अनजान व्यक्ति की मदद लेने में नही कतराते तो ये वीडियो आपको सावधान करने के लिए है, ऋषिकेश के गुमानीवाला का ये सीसीटीवी फुटेज atm में गैरों पर भरोसा करने को लेकर आपकी आंखें खोल देगा।

गुमानीवाला में ATM में ठगी

ऋषिकेश के गुमानिवाला में एक महिला के साथ ATM ठगी का प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों में से एक को बैंककर्मी और स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा, जबकि एक फरार होने में कामयाब हो गया, लोगों ने ठगी करने वाले व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, ठगी करने वाले व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग : गंगा में समाया केदारनाथ से लौट रहा यात्री वाहन | 6 यात्री लापता 5 घायल

दरअसल बीते गुरुवार की दोपहर एक महिला गुमानीवाला स्थित पंजाब सिंध बैंक के ATM में कुछ पैसे निकालने के लिए पहुंची जहां पर पहले से ही घात लगाए दो ATM ठग मौजूद थे, उन्होंने महिला के साथ पहले बातचीत की फिर जैसे ही महिला ATM केंद्र के भीतर पैसे निकालने के लिए गई तभी वे शातिर महिला के दोनों तरफ खड़े हो जाते हैं। देखिये Live Video…

देखिये लाइव वीडियो: महिला से ATM में ठगी का प्रयास

बैंक में लगे CCTV से खुली पोल

जिसके बाद एक ठग के द्वारा चालाकी से महिला का ATM कार्ड उठा लेता है और बदल कर दूसरा कार्ड वहां रख देता है। इतना सबकुछ होने के बाद ATM बदलने वाले का दूसरा साथी ATM केंद्र से बाहर निकल जाता है,तभी बैंक में CCTV कैमरे को देख रहे एक बैंक कर्मी ने सतर्कता दिखाते हुए ATM केंद्र पहुंच जाता है और ATM बदलने वाले को रंगे हाथ पकड़ लेता है।

हालांकि ATM ठग बैंक कर्मी को धक्का देकर वहां से फरार हो जाता है, लेकिन उसका दूसरा साथी जो बाहर खड़ा होता है उसको स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ लिया जाता है और पुलिस के हवाले कर दिया जाता है यह पूरी घटना ATM केंद्र के भीतर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़िये !