रूद्रप्रयाग- 6 दिनों से लापता शिक्षक, लास्ट लोकेशन से मिले ये अहम सुराग, अनहोनी की आशंका

लापता शिक्षक

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड के खलिल्याण बांगर निवासी जसपाल सिंह राणा पुत्र महावीर सिंह राणा बीते 20 जुलाई से स्कूल की छुट्टी के बाद से गुमशुदा हो गए हैं, बीते 21 जुलाई को परिजनों ने सभी संभावित जगह में खोजखबर करने के बाद भी शिक्षक का कोई पता नही लगा तो रूद्रप्रयाग कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी, बीते 6 दिनों की खोजबीन के बाद लापता शिक्षक का तो कोई पता नही लग पाया लेकिन कुछ सुराग जरूर मिले हैं जिससे किसी अनहोनी की आशंका लगने लगी है।

लापता शिक्षक की मिली निशानियां

रूद्रप्रयाग भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी खोजबीन के बाद जसपाल सिंह राणा रैतोली पेट्रोल पम्प के सामने 20 जुलाई को शाम 5 बजकर 4 मिनट पर सीसीटीवी में दिखे हैं, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में वे नदी की तरफ जाते हुए दिखे हैं, ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो खलियान गांव निवासी महादेव पन्त को वहीं कुछ दूरी पर लापता शिक्षक का मोबाइन फोन मिला, जिसके बाद पुलिस ने भी उक्त स्थान पर खोजबीन शुरू की, तो कूछ दूरी पर लापता शिक्षक का फोलड़िग छाता मिला है, जिसकी फोटो भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने लापता शिक्षक के परिजनों को भेजी तो उन्होने भी छाता जसपाल सिंह राणा का ही बताया।

यह भी पढ़ें- टिहरी: कोट बूढ़ाकेदार में पहाड़ी से भारी भूस्खलन, कई मकान व पशु दबे

महावीर पंवार ने बताया कि लापता शिक्षक की तमात निशानियां मिलने के बाद उन्होने इस सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और जल पुलिस ने खोजबीन के लिए संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया है, जिसके बाद सड़क से 90 फिट नीचे टीम को लापता शिक्षक का पर्स मिला है, जिसमें शिक्षक का आधार कार्ड, वोटर आईडी समेत कुछ कागज और 20 रूपये मिले हैं।

महावीर पंवार
फोटो- पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार व ग्रामीण

पंवार ने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा नाव से भी कोटेश्वर व आसपास के क्षेत्र में सर्च किया गया है, वही आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे व दूरबीन से आपपास के क्षेत्र में गहनता से सर्च किया गया, लेकिन टीम द्वारा गहनता से सर्च के बाद भी शिक्षक का कोई सुराग नही मिल पाया है।

यह भी पढ़ें-हरक सिंह ने मंत्री से बातचीत का विडियो वायरल कर किया विश्वासघात- मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल

स्थानीय लोगों ने भी की खोजबीन

महावीर पंवार ने बताया कि एक तरफ जहां पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और जल पुलिस लापता शिक्षक की खोजबीन में लगी है वही लापता शिक्षक के खोजबीन में कुलेन्द्र राणा, प्रधान प्रतिनिधि अनिल जाखी, रघुवीर राणा समेत सभी रिश्तेदार व ग्रामीण सर्च अभियान में लगे हुए हैं,, आज सभी लोगों ने एक टीम बनाकर रूद्रप्रयाग से श्रीनगर तक तरफ अलकनन्दा नदी के किनारों पर खोजबीन की, इसके बाद ही श्रीनगर डेम के अधिकारियों से भी बातचीत की है लेकिन लापता शिक्षक का कोई पता नही लग पाया है।

यहां करें सम्पर्क

परिजनों ने लोगों से अपील की है कि अगर गुमशुदा हुए शिक्षक जसपाल सिंह राणा के बारे में किसी के पास भी कोई सूचना हो तो इनके परिजनों को 9837987472 मोबाइल न0 पर सूचना दें, या फिर रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस से भी सम्पर्क कर सकते हैं।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

One thought on “रूद्रप्रयाग- 6 दिनों से लापता शिक्षक, लास्ट लोकेशन से मिले ये अहम सुराग, अनहोनी की आशंका”
  1. पहाड़ी खबरनामा phad ki जनचेतना के लिए श्रेष्ठ कार्य कर रहा है सादर अभिवादन प्रणाम आपको

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़िये !