Breaking : आखिरकार मिल गया गुमशुदा अरूण, पूर्व विधायक मनोज रावत की सक्रियता लाई रंग

गुमशुदाआखिरकार मिल गया गुमशुदा अरूण

रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग से बीते रोज गुमशुदा हुआ 14 वर्षीय अरूण सिंह को लेकर पहाड़ी खबरनामा न्यूज ने सुबह खबर बनाई थी, जिसमें बताया गया था कि अरूण अपनी माता जी की डांट से नाराज होकर बीते 2 दिनों से गुमशुदा है, उसे अगस्त्यमुनी और रूद्रप्रयाग में भी देखा गया था, ऐसे में उसके परिजन बेहद परेशान है, पूरी खबर को लेकर बड़ा अपडेट यह है कि केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत के प्रयासो से अरूण देहरादून में मिल गया है, जिसके बाद से परिजनों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें: रूद्रप्रयाग: मां की डांट से नाराज 14 वर्षीय बच्चा गायब ! परिजन परेशान

दो दिनों से गुमशुदा था अरूण

आपको बतादें कि अरूण सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम कुण्ड पोस्ट चन्द्रापुरी थाना अगस्त्यमुनि बीते 17 जुलाई दिन में करीब 1 बजे अपनी माता जी से किसी बात को लेकर डांट खाने के बाद गुमशुदा हो गया था ,शाम तक जब बच्चा घर नही लौटा तो परिजनों से खोजबीन शुरू की लेकिन बच्चे का कोई पता नही लग सका है। पूरे मामले में परिजनों ने अगस्त्यमुनी थाने में तहरीर भी दर्ज करवायी थी।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा मार्ग में फाटा के पास बहा होटल! दो लोगों को बचाया सुरक्षित…

पूर्व विधायक मनोज रावत की सक्रियता आयी काम

पूरे मामले में अब खुशी की बात यह है कि अरूण देहरादून के मोहकमपुर के पास मिल गया है, अरूण को ढूढने में केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने बड़ी भूमिका निभाई, पूर्व विधायक मनोज रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से अरूण की गुमशुदगी की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होने अपने सूत्रों व सम्बन्धों से खोज शुरू की और जल्द ही उन्हें कामयाबी मिल गयी, आज अरूण की मोहकमपुर के पास उन्हें घूमता हुआ मिल गया। जिसके बाद उन्होने परिजनों को इसकी सूचना दी, परेशान परिजनों ने अब राहत की सांस ली है।

जानकारी के मुताबिक अरूण के मामा मोहकमपुर के आसपास ही कहीं रहते थे, जहां बीते जून माह में हुई भागवत में भी अरूण आया था, वहां रिस्तेदारों ने उसे 2 हजार रूपये भी मिले थे, जो उसनें संभाल कर रखे थे, और अब जब घर में अरूण की मां ने उसे डांटा तो नाराज होकर इन्ही पैसों के साथ वह देहरादून घुमने चला आया। खैर अब अरूण मिल चुका है, ओर पूर्व विधायक मनोज रावत के साथ अरूण के पिताजी भी उसे लेकर रूद्रप्रयाग आ रहे हैे।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़िये !