केदारनाथ यात्रा मार्ग में फाटा के पास बहा होटल! दो लोगों को बचाया सुरक्षित…

केदारनाथ यात्रा मार्ग में फाटा के पास बहा होटलकेदारनाथ यात्रा मार्ग में फाटा के पास बहा होटल

रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग से बड़ी खबर है केदारनाथ यात्रा मार्ग में फाटा के पास आज सुबह उफनते गदेरे की चपेट में आने से केदारनाथ एनएच पर स्थित एक होटल बह गया, वहीं होटल में मौजूद दो कर्मचारियों का रेस्क्यू कर लिया गया, दोनों युवक सुरक्षित बताये जा रहे हैं, घटना आज सुबह करीब 7 बजकर 15 मिनट की बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें: रूद्रप्रयाग: मां की डांट से नाराज 14 वर्षीय बच्चा गायब ! परिजन परेशान

VIDEO: केदारनाथ यात्रा मार्ग में फाटा के पास बहा होटल

केदारनाथ यात्रा मार्ग होटल केदारवाटिका

जानकारी के मुताबिक केदारनाथ यात्रा मार्ग में फाटा से कुछ आगे जामू के रास्ते में होटल केदारवाटिका उफनते गदेरे की चपेट में आ गया, इस दौरान वहां मौजूद दो अन्य लोग भी गदेरे की चपेट में आ गये, वहीं सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुची, रेस्क्यू टीम ने दोनों लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है, दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: शिवालय में जलाभिषेक करने जा रही दो युवतियाँ न्यार नदी में बही

जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि भारी बारिश के कारण जामू के पास गदेरा उफान पर आ गया था, जिसकी चपेट में जामू के पास केदारनाथ एनएच में एक कच्चा मकान पर चल रहा होटल आ गया, गदेरे की चपेट में आए दोनों लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, हमारी टीमें मौके पर ही मौजद हैं।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़िये !