यात्रा में फंसे तो फ्री में मिलेगा बद्री केदार मंदिर समिति BKTC का विश्राम गृह | यात्रियों को बड़ी राहत

BKTCफ्री में मिलेगा बद्री केदार मंदिर समिति BKTC का विश्राम गृह

पहाड़ी खबरनामा डेस्क। जी हां अगर आप भी फिलहाल चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं और सड़क बन्द होने के कारण आप यात्रा मार्ग पर फंस जाते हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो जायेगी, बद्री केदार मंदिर समिति BKTC ने बड़ा फैसला लिया है।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ यात्रा मार्ग में फाटा के पास बहा होटल! दो लोगों को बचाया सुरक्षित

बद्री केदार मंदिर समिति BKTC ने बरसात में तीर्थयात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए सड़क बन्द होने की स्थिति में अग्रिम आदेशों तक बद्री केदार मंदिर समिति ने यात्रामार्ग में अपने सभी विश्राम गृह को अग्रिम आदेशों तक निशुल्क कर दिया है।

BKTC का फैसला

दरअसल बद्री केदार मंदिर समिति BKTC के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बद्री केदार मंदिर समिति BKTC के मुख्य कार्याधिकारी को आदेश जारी करते हुए कहा है कि वर्तमान में मानसून काल में भी बड़ी संख्या में श्रद्वालु/तीर्थयात्री श्री बद्रीनाथ व केदारनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर सड़कें बाधित हो रही हैं, ऐसी परिस्थितियों में श्रद्वालुओं आवास इत्यादि की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः आखिरकार मिल गया गुमशुदा अरूण, पूर्व विधायक मनोज रावत की सक्रियता लाई रंग

बद्री केदार मंदिर समिति BKTC के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने आदेश में आगे लिखा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी निर्देश हैं कि सड़क बाधित होने पर श्रद्धालुओं व तीर्थयात्रियों का यथा संम्भव सहयोग प्रदान किया जाए। अतरु उपरोक्त दृष्टिगत सड़क बाधित होने पर यात्रा मार्ग में स्थित बद्री केदार मंदिर समिति BKTC के विश्राम गृहों को अग्रिम आदेशों तक श्रद्वालुओं को निशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़िये !