मोरारी बापू की केदारनाथ गर्भगृह में फोटो खिंचकर वायरल करने वाले युवक पर ठोका 11 हजार का जुर्माना

morari bapuमोरारी बापू की केदारनाथ गर्भगृह में फोटो खिंचकर वायरल

केदारनाथ। केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में फोटो खींचने संबंधी मामलों पर बीकेटीसी पूरी तरह लगाम नहीं लगा पा रही है। बीते दिन कथावाचक मोरारी बापू की गर्भ गृह के अंदर का एक फोटो फिर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया में आ रही टिप्पणीयों के बाद बीकेटीसी ने जुर्माना लगाया है।

कथावाचक मोरारी बापू की थी फोटो

केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में फोटो खींचने संबंधी मामलों पर बीकेटीसी पूरी तरह लगाम नहीं लगा पा रही है। बीते दिन गर्भ गृह के अंदर का एक फोटो फिर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें कथावाचक मोरारी बापू के साथ कुछ लोग पूजा कर रहे हैं। हालांकि इस फोटो को खींचने वाले को बीकेटीसी ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से खोज निकाला है और उस पर 11 हजार का जुर्माना भी ठोक दिया है।

गर्भगृह की फोटो खिंचना है प्रतिबन्धित

गर्भ गृह में फोटो खींचने पर लगाए गए प्रतिबंध के आदेश को स्वयं बीकेटीसी ही गंभीरता से लागू नहीं कर पा रही है। केदारनाथ में मंदिर परिसर के बाहर बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा फोटो और वीडियो बनाने को प्रतिबंधित किया है। हालांकि इसमें यह भी तर्क दिया जा रहा है कि सभी यात्रियों को फोटो खींचने से रोका नहीं जा सकता है, सिर्फ अमर्यादित फोटो और वीडियो बनाने वालों पर ही विशेष नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- घनसाली बासर पट्टी में उफनते गदेरे में बही स्कूल जा रही छात्रा, लोगों ने बचाया! देखिए विडियो

लेकिन, अपने ही आदेश को बीकेटीसी गंभीरता से लागू नहीं कर पा रही है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे ही कई वीडियो, रील और फोटो वायरल हुई हैं, जिसको लेकर काफी बवाल हुआ। केदार बाबा के भक्तों और धर्मावलम्बियों की आपत्ति के बाद बीकेटीसी ने एक आदेश जारी करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

वायरल फोटो का लिया संज्ञान

इस आदेश में मंदिर परिसर और गर्भ गृह में फोटो वीडियो प्रतिबंधित करने का जिक्र किया गया। किंतु बीते दिन गर्भ गृह का एक और मामला सोशल मीडिया में आ गया जिसमें कथा वाचक कथावाचक मोरारी बापू एवं अन्य लोगों के साथ पूजा कर रहे हैं जबकि मंदिर परिसर में मंदिर की तरफ पीठ कर एक इंटरव्यू लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Missing रुद्रप्रयाग : स्कूल की छुट्टी के बाद लापता हुए शिक्षक! गुमशुदगी हुई दर्ज

किसी व्यक्ति द्वारा दोनों फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई। फोटो वायरल होने के बाद लोग तरह की तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कई लोग इसे मंदिर की मर्यादा के खिलाफ बता रहे हैं। हालांकि इस सम्पूर्ण मामले में बीकेटीसी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो का संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्रवाई शुरू की।

क्या बोले बीकेटीसी के सीईओ

बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से फोटो खींचने वाले मध्यप्रदेश के इंदौर के व्यक्ति को केदारनाथ में होटल से पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई। बताया कि बाबा के प्रति निस्वार्थ भाव और भूलवश उससे यह कार्य हुआ। संबंधित व्यक्ति के मोबाइल से फोटो डिलिट करा दिया गया है। बीकेटीसी की ओर से तीर्थ यात्री पर 11 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है। उन्होंने बताया कि प्रमुख कथा प्रचारक के किसी भी व्यक्ति द्वारा फोटो नहीं लिया गया। उनसे पहले ही कैमरे बंद कराने का अनुरोध कर दिया गया था। यह कृत्य किसी ने गलती से कर दिया।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़िये !