राजेश नेगी/रुद्रप्रयाग। बीते बुधवार चमोली जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट में ( चमोली हादसा ) विद्युत करण्ट फैलने से अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले चौकी प्रभारी पीपलकोटी प्रदीप रावत का आज उनके पैतृक घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो गया, तुंगनाथ घाटी के लाल प्रदीप रावत को परिजनों ने सैकड़ो लोगों, पुलिस के अधिकारियों व जवानों के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
यह भी पढ़ें: चमोली हादसे का शिकार हुए सब सब इंस्पेक्टर प्रदीप रावत! तुंगनाथ घाटी में शोक की लहर
उथिण्ड गांव के थे उपनिरीक्षक प्रदीप रावत
मूलरूप से ग्राम उथिण्ड, पो0 परकण्डी, थाना ऊखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग के निवासी प्रदीप रावत का पार्थिव शरीर कल रात्रि उनके पैतृक निवास स्थान पर पहुंच गया था। आज प्रातः काल उनके पैतृक घाट काकड़गाड़ में राजकीय सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें: चमोली में बड़ा हादसा, नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर फैला करंट, दरोगा समेत 16 की मौत
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार द्वारा अपने साथी को आखिरी विदायी दी गयी। आखिरी विदायी के गमगीन अवसर पर पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि सदानन्द पोखरियाल, थानाध्यक्ष ऊखीमठ राजीव चौहान, उनके परिजनों, स्थानीय जनमानस व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर आखिरी विदायी दी गयी।