MISSING : उत्तराखंड का युवक चंडीगढ़ से लापता, दोस्त के साथ गया था शराब पीने

लापताउत्तराखंड का युवक चंडीगढ़ से लापता, दोस्त के साथ गया था शराब पीने

भगवान सिंह/उत्तराखण्ड़। चंडीगढ़ के एक होटल में काम करने वाला उत्तराखंड का युवक लापता MISSING हो गया है, लापता युवक अपनी पत्नी व बच्चे के साथ चंडीगढ़ के मनिमाजरा में रहता था, लापता युवक अपने एक दोस्त के साथ रात में शराब पीने किसी होटल में गया था, लेकिन सुबह तक वापस नही आया, अब न तो युवक का दोस्त उसके बारे में कुछ बता पा रहा है और न नही परिजनों को चण्ढ़ीगढ़ पुलिस सहयोग कर रही है।

MISSING उत्तरकाशी जिले का है विरेन्द्र

MISSING लापता युवक का नाम विरेन्द्र सिंह है, 25 वर्षीय नवयुवक वीरेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के नौगॉव उत्तरकाशी बसराली गांव का मूल निवासी है, जो विगत 5 जुलाई को अपने एक दोस्त खुशपाल के साथ रात साढ़ै 11 बजे घर से निकला था, बताया जा रहा है कि वीरेंद्र और उसका दोस्त खुशपाल एक होटल में साथ में शराब पीते है, ओर फिर शराब पीने के बाद दोनों 12 बजे रात होटल से बाहर निकलते हैं।

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंगः सरकार ने अकिंता हत्याकाण्ड की पैरवी कर रहे वकील को हटाया

देखें विडियोंः उत्तराखंड का युवक चंडीगढ़ से लापता, दोस्त के साथ गया था शराब पीने

यह भी पढ़ें:Audio Viral: देवाल ब्लाक प्रमुख पर सीएम कार्यक्रम के नाम पर वसूली का आरोप! मुकदमा दर्ज

MISSING रात दो बजे दिखा अन्तिम बार

रात 2 बजे भी दोनों सीसीटीवी फुटेज में भी दिखायी देते हैं, उसके बाद सुबह 4-5 बजे वीरेंद्र का दोस्त खुशपाल सीसीटीवी फुटेज में अकेला दिखायी देता है और तब से वीरेंद्र का कोई पता नहीं है।और न ही विरेन्द्र का दोस्त बता रहा है कि आखिर 2 बजे से के विरेन्द्र आखिर कहां चला गया, परिजनों का आरोप है कि पुलिस वीरेंद्र के दोस्त खुशपाल से कड़ी पूछताछ नहीं कर रही है, जिससे वीरेंद्र के बारे में पता चल सके कि वो आखिर कँहा गया? ऐसे में बीते दस दिनों से परिजन बेहद परेशान हो गये हैं।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़िये !