खबर का असर: रुद्रप्रयाग पुलिस ने लिया मारपीट के वायरल वीडियो का संज्ञान, हुई कार्यवाही

रूद्रप्रयाग पुलिस ने की कार्यवाही

शम्बू प्रसाद/ऊखीमठ। रुद्रप्रयाग पुलिस ने ऊखीमठ बाजार में मारपीट के वायरल वीडियो से जुड़ी पहाड़ी खबरनामा की खबर का संज्ञान लिया है, पुलिस ने बाजार में उपद्रव करने वाले सभी लोगों पर शान्ति भंग करने के कारण धारा 107/116 द0प्र0सं0 की चालान की कार्यवाही की है।

आपको बतादें कि रविवार 17 सितम्बर की रात्रि करीब 11 बजे ऊखीमठ कस्बे में एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को डंडे से पीटने का वीडियो सामने आया, इस विडियो में अन्य लोग भी दिख रहे थे, आज सुबह ये विडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल होने लगा, पहाड़ी खबरनामा न्यूज में भी वायरल वीडियो को लेकर प्रमुखता से खबर बनाई गई।

इस वायरल वीडियो खबर का रुद्रप्रयाग पुलिस ने भी अब संज्ञान लिया है, पुलिस की जांच उक्त वीडियो का जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ कस्बे का होना पाया गया। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति जिसकी अन्य व्यक्ति द्वारा पिटाई की जा रही है उनके द्वारा भी उसके साथ हुई अभद्रता की शिकायत पुलिस के पास नहीं की गयी। पुलिस के स्तर से इस घटनाक्रम में शामिल व्यक्तियों का चिन्हीकरण एवं पहचान की गयी एवं घटनाक्रम जाना गया।

देखिए- वायरल वीडियो: रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में बीच बाजार में आधी रात को गरीब मजदूर की बेरहमी से दौड़ा दौड़ा कर पीटा

ये है पूरा मामला

उक्त वीडियो से सम्बन्धित वर्णित घटनाक्रम इस प्रकार से है कि चार युवकों का समूह जो कि अपनी मजदूरी इत्यादि के उपरान्त कस्बा ऊखीमठ क्षेत्र में जा रहे थे, इतने में दूसरे पक्ष से सम्बन्धित दो व्यक्ति भी कहीं से आ रहे थे, इन दोनों पक्षों में आपसी कहा सुनी होने के बाद आपस में झगड़ा हो गया, जिसका कि वीडियो वायरल हो गया था। मामले में जनपद की थाना ऊखीमठ पुलिस के स्तर से पूछताछ की गयी और इन लोगों की जानकारी जुटाई गयी। 

पुलिस का कहना है कि इन दोनों पक्षों को पुलिस के स्तर से थाने लाकर पूछताछ की गयी तो दोनों पक्षों का यही कथन है कि देर रात्रि को उनके मध्य आपस में लड़ाई-झगड़ा हो गया था, जिसके कसूरवार दोनों पक्ष के लोग हैं, वे रात्रि के समय अपने कार्य इत्यादि को निबटाने के बाद नशे में थे और नशे में रहने के कारण ही उनके मध्य वाद-विवाद हुआ है। 

इन व्यक्तियों में से जो व्यक्ति वीडियो में पिटते हुए दिख रहा है, उसके स्तर से भी वीडियो के बनने से पहले दूसरे पक्ष के व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी थी, रास्ते में हो हल्ला होने के कारण किसी के द्वारा उक्त घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया।दोनों पक्ष एक-दूसरे के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं। तथा उनके द्वारा किये गये इस कृत्य के लिए क्षमा याचना की गयी है।

चूंकि दोनों पक्ष एक-दूसरे के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं, परन्तु इनके द्वारा शान्ति भंग कर उपद्रव मचाया गया है, जिस पर थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा इनके विरुद्ध शान्ति भंग करने के कारण धारा 107/116 द0प्र0सं0 की कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट सक्षम मा0 न्यायालय में भेजी गयी है तथा पुलिस अधिनियम के तहत भी चालानी कार्यवाही की गयी है। थाना ऊखीमठ पुलिस के स्तर से इन सभी व्यक्तियों का पहले से ही पुलिस सत्यापन भी किया गया है।

विवरण

पक्ष-1

1- संदीप सिंह पुत्र श्री गुरुशेर सिंह निवासी फिरोजपुर, थाना भैला, जिला रोपड़ पंजाब, हाल सुपरवाईजर जीएससीओ टनल, ऊखीमठ

2- परमवीर सिंह पुत्र श्री सुखवेन्द्र सिंह, निवासी हाउस नम्बर 375, फेज 3ए,मोहाली, थाना मटौर, हाल ऊखीमठ।

पक्ष-2 

1- कन्हैया कुमार पुत्र श्री शिव प्रसाद, निवासी बैतिया, बिहार हाल ऊखीमठ

2- नीतीश कुमार पुत्र श्री लल्लन चौधरी, निवासी बैतिया, बिहार हाल ऊखीमठ

3- बाबूराम चौधरी पुत्र श्री किशुन चौधरी, निवासी बैतिया, बिहार हाल ऊखीमठ 

4- समीम पुत्र यूनुस निवासी बैतिया, बिहार हाल ऊखीमठ 

ये चारों मजदूरी का कार्य करते हैं।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़िये !