राजेश नेगी/रुद्रप्रयाग। बीते रात्रि से हो रही भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों में बंद हो गया है, जिसके कारण अलग अलग जगहों पर कई वाहन फंसे हुए हैं, श्रीनगर से लेकर गौरीकुंड तक करीब 4 से 5 स्थानों में मलवा आने से केदारनाथ हाईवे बाधित है।
केदारनाथ हाईवे बंद
समाचार लिखे जाने तक केदारनाथ हाईवे श्रीनगर व रुद्रप्रयाग के बीच सिरोहबगड़ में पहाड़ी से मलवा आने के कारण बंद हो गया है, यहां पर जेसीबी द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन पहाड़ी से निरंतर मलवा गिर रहा है जिसके कारण मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं।
इसके अलावा नारायण कोटि के पास भूस्खलन होने के कारण केदारनाथ हाईवे बंद हो गया है, चंद्रापुरी के आगे अंधेर घड़ी के पास भी केदारनाथ हाईवे बंद हो गया है, इसके साथ ही फाटा के पास भी केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित चल रहा है, वहीं भीरी बांसवाड़ा के पास फिलहाल मार्ग खोल दिया गया है लेकिन यहां भी पहाड़ी से निरंतर मलवा आ रहा है।