प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान के तहत 14 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन ,प्रेस वार्ता ,विकास तीर्थ यात्रा ,लाभार्थी सम्मेलन, मन की बात कार्यक्रम ,घर-घर संपर्क अभियान सहित अलग-अलग तिथियों को जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ,जिला सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट के निर्देशन एवं जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पवार की देखरेख तथा मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति में अलग-अलग 14 कार्यक्रम किए गए ।
जिसके तहत 20 जून से 30 जून तक घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। प्रदेश एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार घर-घर संपर्क अभियान कार्यक्रम की तिथि 5 जुलाई तक बढ़ाई गई । जिससे कार्यकर्ता सभी बूथों पर प्रत्येक घर घर तक जनसंपर्क कर सकेगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की ।
तथा जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिला अभियान समिति में जिला संयोजक एवं जिला अभियान समिति सदस्य तथा विधानसभा संयोजक ,मंडल संयोजक ,शक्ति केंद्र संयोजक के रूप में जिम्मेदारी देते हुए बूथों पर बूथ अध्यक्षों को जिम्मेदारियां दी गई।
महा जनसंपर्क अभियान
रुद्रप्रयाग : महा जनसंपर्क अभियान के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जनपद के सभी 12 मंडलों में प्रत्येक बूथ पर घर घर संपर्क कर केन्द्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के पत्रक वितरण किए। इस दौरान जनता ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए समर्थन में 90 90 90 20 24 फोन नंबर पर मिस कॉल कर सरकार के कार्यों का समर्थन किया।
इस दौरान अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओ के साथ जन संपर्क करते हुए जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने जनता से कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 प्रमुख आधार रहे हैं । जिसमे सेवा सुशासन,गरीब कल्याण,नवाचार,दृढ इच्छाशक्ति,भ्रष्टाचार और आंतकवाद पर जीरो टोलरेंस ,नीतिगत पहल,साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, व सबका प्रयास रहा है
विकास का डबल इंजन
आज माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे देश विकास की नई ऊचांईयों को छूं रहा है, यदि उत्तराखंड की ही बात करें तो विकास का डबल इंजन राज्य मे पहाड से लेकर मैदान तक तेज गति से दौड रहा है। वही रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी कार्यकर्ताओ के साथ रुद्रप्रयाग विधानसभा के अलग अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर जनसंपर्क करते हुए जनता से कहा कि प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड से अपार स्नेह रहा है यही कारण है कि भौगोलिक व जनसंख्या की दृष्टि से हमारे छोटे से प्रदेश मे 1.5 लाख करोड की केंद्रीय विकास परियोजनायें चल रही हैं।
शानदार होती कनेक्टिविटी के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य व संचार समेत सभी क्षेत्रों मे हो रहे ढांचागत विकास और अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से संवरता उत्तराखंड आज बदलते भारत की कहानी कह रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से शुरू 12 हजार करोड से चारधामों के 889 किलोमीटर के सफर को सुगम बनाने वाली आल वेदर परियोजना लगभग पूर्ण हो गयी है जिसका अनुभव सभी को हो रहा है।
केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने कार्यकर्ताओ के साथ केदारनाथ विधानसभा के अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर जन संपर्क करते हुए जनता से कहा कि सामरिक, पर्यटन एवं यात्रा की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण लगभग 16216 करोड़ की लागत से बनने वाली 126 किलोमीटर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना भी अपने अंतिम चरण में है।
वो दिन दूर नही जब डबल इंजन वाली रेल पहाड़ पर दौड़गी। टनकपुर से बागेश्वर एवं डोईवाला से यमुनोत्री रेल लाइन को लेकर भी शीघ्र ही हम आगे बढ़ रहे हैं। श्री बद्री केदार धाम पुनर्निर्माण पर उन्होनें कहा कि मोदी जी देश भर में ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक स्थलों को संवारने एवं वृहद स्वरूप देने के मिशन में जुटे हैं। हमारा सौभाग्य है कि देवभूमि होने के नाते इस योजना का सर्वाधिक लाभ हमें मिल रहा है।
केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य
जिसके क्रम में श्री केदारनाथ धाम में 750 करोड़ रुपए से पुनर्निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और श्री बदरीनाथ धाम महानिर्माण योजना के तहत 550 करोड़ से पुनर्विकास कार्य गतिमान हैं। जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने भी अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओ के साथ जन संपर्क करते हुए जनता से कहा कि पैदल तीर्थयात्रा को सुगम बनाने के लिय 2430 करोड़ की लागत से गौरीकुण्ड – केदारनाथ- गोविंदघाट हेमकुण्ड साहिब रोपवे का शिलान्यास हुआ है।
मानसखण्ड मंदिर माला मिशन योजना इसी तरह एक और महत्वपूर्ण तीर्थाटन परियोजना के तहत कुमाऊं क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों को भव्य बनाने हेतु मानसखण्ड मंदिर माला मिशन योजना का क्रियान्वयन आरम्भ हो गया है। जिला सह प्रभारी रघुवीर बिष्ट ने भी कार्यकर्ताओ के साथ अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर जन संपर्क करते हुए जनता से कहा कि 12000 करोड़ की लागत वाली दिल्ली-देहरादून ऐलिवेटेड रोड के लोकार्पण से यह दूरी मात्र 2.5 घंटे में सिमटने वाली है।
इसी तरह मझौला से खटीमा एवं सितारगंज से टनकपुर मोटर मार्ग का 4 लेन में परिवर्तन समेत अनेक बड़ी सड़क परियोजनाओं को लेकर काम चल रहा है। वंदे भारत ट्रेन पर उन्होने कहा कि दिल्ली से काठगोदाम व टनकपुर के लिए भी शीघ्र ही यह सुविधा मिल जाएगी। साथ ही इससे पूर्व देहरादून-काठगोदाम, दिल्ली-कोटद्वार के बीच जनशताब्दी सेवा की शुरुआत हुई।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण
देश से प्रदेश एवं प्रदेश के अंदर हवाई कनेक्टिविटी पर भी शानदार कार्य हुआ है जिसके लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व सुविधाओं के विस्तार की बात हो, चाहे पिथौरागढ़ पंतनगर समेत प्रदेश के सुदूर जनपदों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने की बात हो। 1930 करोड़ की लागत से टिहरी झील को विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कुमाऊं में एम्स की सेटेलाइट सेंटर समेत मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज बनने जा रहे हैं। जो प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन लाने वाला है।
अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह ने भी अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओ के साथ जन संपर्क करते हुए जनता से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से पंचायतों में ग्रामसभा स्तर पर विभिन्न जनपयोगी विकास कार्य हो रहे हैं। जिसका लाभ आम जनमानस को हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से अनेक उच्च स्तरीय संस्थाएं जैसे देश का पहला ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर, सीपेट, कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर, सेंटर फॉर एक्सिलेन्स ऑन नेचुरल फाइबर प्रमुख रूप में राज्य को मिली हैं।
जब दुनिया में अनाज को लेकर गहरा संकट छाया हुआ था तब भी कोरोना काल से लेकर वर्तमान तक प्रदेश के 60 लाख से अधिक लोगों के लिए अनाज की चिंता प्रधानमंत्री गरीब योजना से की जा रही है। 140 करोड़ भारतवासियों के आशीर्वाद और पीएम मोदी के चमत्कारी नेतृत्व के कारण विश्व में देश की बढ़ती साख और ताकत का ही नतीजा है कि दुनिया भर से संकट में घिरे 17 हज़ार नागरिकों व छात्रों की वापसी में बड़ी संख्या उत्तराखंड से भी है।
इस दौरान महा जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ने भी कार्यकर्ताओ के साथ अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर जन संपर्क करते हुए जनता से कहा कि कहा कि बीते 9 सालों मे देश ने हर क्षेत्र अभूतपूर्व विकास देखा व हम सभी देश के नागरिक इसके साक्षी रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व मे देश नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है एवं विश्व का नेतृत्व कर रहा है।
साथ ही कोविड महामारी से लड़ाई में केंद्र के सहयोग से लगभग शत प्रतिशत टीकाकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार से प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। केंद्र सरकार की सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध करने की मुहिम के तहत हम 440 जन औषिधी केन्द्रों शुरू करने के लक्ष्यों की और तेजी से बढ़ रहे हैं। इस दौरान जिला महामंत्री विनोद देवशाली ने भी अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओ के साथ जन संपर्क करते हुए जनता से कहा कि अटल आयुष्मान योजना को आगे बढ़ाते हुए सरकार प्रत्येक उत्तराखंडवासी को 5 लाख तक का इलाज निःशुल्क दे रही हैं।
50 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और निःशुल्क जांच योजना के तहत मरीजों को 207 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांचों की सुविधा भी दे रही हैं। हमारे प्रदेश में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत छोटी जोत के किसान हैं यही वजह है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण थी। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 9 लाख किसानों के खातों में प्रत्येक वर्ष 6 हज़ार रुपये की धनराशि हस्तांतरित हो रही है। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 55 हजार गरीबों को आवास दिए जाने के लक्ष्य पर तेजी से कार्य हो रहा है। जल जीवन मिशन के तहत अब तक प्रदेश मे 7 लाख से अधिक परिवारों को पेयजल कनेक्सन दिये गए हैं।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान अलग-अलग मं डलों के विभिन्न बूथों पर पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, शकुंतला जगवाण,विजय कप्रवान, दिनेश उनियाल, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत चंडी प्रसाद भट्ट ,विक्रम पटवाल ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम कंडारी, संजय दरमोड़ा, केदारनाथ सलाहकार समिति के नगर पंचायत अध्यक्ष देव प्रकाश सेमवाल,
नगर पंचायत अध्यक्ष उखीमठ विजय राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल ,ब्लॉक प्रमुख ऊखीमठ श्वेता पांडे, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश महामंत्री सरला खण्डूरी, भाजपा के वरिष्ठ ममता नोटियाल, दरम्यान जख्वाल , श्रीनन्द जमलोकी, त्रिलोक रावत, दीपराज बंगारी, ओमप्रकाश बहुगुणा, जिला उपाध्यक्षअरुण चमोली, जिला मिडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल पूर्व जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र भंडारी,
गंभीर बिष्ट, मानेंद्र कुमार, कुलबीर राणा,,बुद्धि बल्लभ थपलियाल ,सविता भंडारी, गजेंद्र चौधरी, मुकीम अहमद, राजेंद्र लाल, विकास डिमरी, विकास नौटियाल, संदीप कठेत, नीरज वशिष्ठ आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं एवं पार्टी समर्थित निर्वाचित पदाधिकारियों ने अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर जन संपर्क करते हुए पत्रक बांटे।