रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग एसओजी की टीम ने आधा किलों चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, आरोपी रूद्रप्रयाग जिले का ही रहने वाला है और तिलवाड़ा में चरस को बेचने के फिराक में था कि तभी एसओजी की टीम ने आरोपी को आधा किलों चरस के साथ धर दबोचा, आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना अगस्त्यमुनि में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
चरस के साथ युवक गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर मनोज नेगी के नेतृत्व में एसओजी की टीम ने तिलवाड़ा चौकी बाबा भैरवनाथ मंदिर के पास से आधा किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, पकड़े गये युवक का नाम गोपाल सिंह जगवांण पुत्र उम्मेद सिंह जगवांण निवासी ग्राम सांदर, तिलवाड़ा जिला रूद्रप्रयाग है आरोपी आसपास के क्षेत्र में चरस को बेचने के फिराक में था लेकिन एसओजी की टीम ने आरोपी यूवक को धर दबोचा।
अभियुक्त के खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में एसडीपीएस एक्स में मुकदमा दर्ज किया गया है, इस कार्यवाही में एसओजी की टीम में इंस्पेक्टर मनोज नेगी, लेडी एसआई संयोगिता रावत, चौकी इंचार्ज तिलवाड़ा और कॉस्टेबल रविन्द्र रावत सम्मलित थे।