देहरादून। लोक निर्माण विभाग PWD के 26 अभियंताओं का स्थानांतरण हुआ है। सयुक्त सचिव श्याम सिंह के द्वारा जारी पत्र के अनुसार तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए है। प्रा0 खं लोनिवि रूद्रप्रयाग में जीत सिंह पंवार को अधिशासी अभियंता बनाया गया है वहीं अ0ख0लोनिवि घनसाली में जगदीश सिंह को अधिशासी अभियंता बनाया गया है। वही बागेश्वर के अधिशासी अभियंता राजकुमार को खटीमा तो बागेश्वर में धन सिंह कुटियाल की अधिशासी अभियंता बनाया गया है। देखिए पूरी सूची इस प्रकार है-