नरेन्द्रनगर : खाई में गिरा डंपर, SDRF ने किया घायल चालक का रेस्क्यू


वाचस्पति रयाल/नरेंद्रनगर। नरेंद्रनगर से खबर है जहां नरेंद्र नगर के पास एक डम्पर खाई में गिर गया है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया, सूचना के बाद SDRf ने घायल का रेस्क्यू किया है, जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक डंपर वाहन संख्या UA 07CC 1331 को लेकर मेहरबान सिंह रावत पुत्र श्री अवतार सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी- पौड़ी गढ़वाल, नरेंद्र नगर डंपिंग जोन में मिट्टी पलटने गया था व अचानक वाहन ज्यादा पीछे चले जाने के कारण खाई में गिर गया।

यह भी देखें- गौरीकुंड में 20 लोग लापता: नदी और मलबे में जमीन से आसमान तक हो रही ‘जिंदगी की तलाश’…पर हर बार हो रहे निराश…..

खाई में गिरा डम्पर

SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ लगभग 200 मीटर नीचे खाई में रोप के माध्यम से उतरकर उक्त डम्पर वाहन तक पहुँच बनायी गयी। वाहन में एक व्यक्ति (चालक मेहरबान सिंह रावत पुत्र श्री अवतार सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी- पौड़ी गढ़वाल) ही सवार था, जो घायल अवस्था में था। SDRF द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक लाया गया । रेस्क्यू टीम ने घायल को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

देखें वीडियो: गौरीकुंड हादसे में 20 लोग 3 दिन बाद भी लापता

यह भी देखें- दुःखद: टिहरी में बारिश से टूटी घर की दीवार | घर में सो रहे दो बच्चों की मलवे में दबने से मौत | परिवार में मचा कोहराम..

खाई में गिरा डम्पर
फोटोः नरेन्द्रनगर खाई में गिरा डम्पर

देखेंः उत्तराखंड में उफनते नाले में पलट गई सवारियों से भरी बस ! मचा हड़कंप..

SDRF की रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक सचिन रावत, मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश, मुख्य आरक्षी किशोर कुमार, मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह, आरक्षी रविन्द्र सिंह, आरक्षी सुमित तोमर, आरक्षी नीरज खंडूडी, आरक्षी मनमोहन सिंह, फायरमैन सुमित व चालक राहुल कुमार शामिल थे।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़िये !