वाचस्पति रयाल/नरेंद्रनगर। नरेंद्रनगर से खबर है जहां नरेंद्र नगर के पास एक डम्पर खाई में गिर गया है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया, सूचना के बाद SDRf ने घायल का रेस्क्यू किया है, जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक डंपर वाहन संख्या UA 07CC 1331 को लेकर मेहरबान सिंह रावत पुत्र श्री अवतार सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी- पौड़ी गढ़वाल, नरेंद्र नगर डंपिंग जोन में मिट्टी पलटने गया था व अचानक वाहन ज्यादा पीछे चले जाने के कारण खाई में गिर गया।
खाई में गिरा डम्पर
SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ लगभग 200 मीटर नीचे खाई में रोप के माध्यम से उतरकर उक्त डम्पर वाहन तक पहुँच बनायी गयी। वाहन में एक व्यक्ति (चालक मेहरबान सिंह रावत पुत्र श्री अवतार सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी- पौड़ी गढ़वाल) ही सवार था, जो घायल अवस्था में था। SDRF द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक लाया गया । रेस्क्यू टीम ने घायल को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
देखें वीडियो: गौरीकुंड हादसे में 20 लोग 3 दिन बाद भी लापता

देखेंः उत्तराखंड में उफनते नाले में पलट गई सवारियों से भरी बस ! मचा हड़कंप..
SDRF की रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक सचिन रावत, मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश, मुख्य आरक्षी किशोर कुमार, मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह, आरक्षी रविन्द्र सिंह, आरक्षी सुमित तोमर, आरक्षी नीरज खंडूडी, आरक्षी मनमोहन सिंह, फायरमैन सुमित व चालक राहुल कुमार शामिल थे।