गैर संप्रदाय की युवती से शादी के लिए युवक ने रची खौफनाक साजिश, भिखारी को उतार दिया मौत के घाट
देहरादून : युवक ने खुद की हत्या दर्शाने के मकसद से भिखारी को खाना खिलाने के बहाने बुला ले गया और पाठल से उसका गला काट दिया। नाक व मुंह पर चोट मारकर चेहरे व कपड़ों को आग से जला दिया था। जिससे कोई व्यक्ति सही तरीके से शव को पहचान न सके।
गैर संप्रदाय की युवती से विवाह करने के लिए युवक ने भिक्षुक की हत्या कर खुद को मृत दर्शा दिया था। उसके बाद युवती से विवाह किया। अदालत ने इस मामले में प्रेमी और प्रेमिका को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
शराफत ने गांव निवासी आरिफ पर घर आकर मुकर्रम को धमकी देने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने आरिफ के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। जांच के बाद मुकर्रम व उसकी प्रेमिका पूजा को गिरफ्तार किया गया।