घनसाली:- नवनियुक्त थानाध्यक्ष थपलियाल ने गिनाई प्रथमिताएँ, युवा पीढ़ी से स्मैक का छुटकारा दिलाना सबसे बड़ी चुनौती


घनसाली: नवनियुक्त घनसाली थाना प्रभारी ने पदभार संभालते ही अपनी कई प्राथमिकताएं गिनाई।
नवनियुक्त थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा की सबसे बड़ी चुनौती नई पीढ़ी को स्मेकिंग की लत से छुटकारा दिलाने की होगी, जिससे आज का युवा इसकी लत से अपना भविष्य चौपट कर रहा है।

नवनियुक्त थाना अध्यक्ष थपलियाल ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि स्मैकिंग का चलन मैदान से अब बहुत तेजी से पहाड़ की तरफ बढ़ रहा है जिससे सबसे अधिक स्कूली बच्चे व युवा इस की चपेट में आ रहे हैं। जिस पर रोक लगना बहुत ही अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि घनसाली क्षेत्र के अंतर्गत ओवर स्पीड और नाबालिक बच्चो को उनके परिजनों द्वारा वाहन न देने को लेकर भी अभियान चलाया जाएगा। किसी भी नाबालिक के पास कोई वाहन दुपहिया या चौपहिया पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
थाना अध्यक्ष ने कहा की क्षेत्र के सबसे बड़े दो मार्केट घनसाली और चमियाला में लगातार वाहनों के जाम की समस्या बनी हुई हैं जिसके लिए चार धाम यात्रा सीजन पर अतरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा साथ ही काफी लंबे समय से होटलों और ढाबों में शराब को बेचने और पिलाने की शिकायते मिल रही हैं जिस पर भी टीमवर्क के साथ कार्य कर प्रतिबंध किया जाएगा।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।