जनपद टिहरी के भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय घनसाली में आयोजित किया जा रहा तीन दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर।


टिहरी गढ़वाल:- क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से आवेदकों को घर पर पासपोर्ट बनाने की सुविधा देने के लिए जिले के भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय घनसाली में तीन दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर आयोजित किया जा रहा है।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि 6 से 8 फरवरी तक एसडीएम कार्यालय घनसाली में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप में आवेदकों के नए पासपोर्ट और पुनर्निर्गमन (रिइश्यू) पासपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट शुरू हो जाएंगे। अधिकृत वेबसाइट http://passportindia.gov.in पर जाकर आवेदक अपॉइंटमेंट, फीस सहित फार्म भर सकते हैं। पांडेय ने बताया कि प्रत्येक दिन 50-50 कुल 150 पासपोर्ट तीन दिनों तक घनसाली में बनाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की। बताया कि अब तक नई टिहरी, कोटद्वार में मोबाइल वैन कैंप से पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं। भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके जरिए दूरस्थ क्षेत्र के आवेदकों को घर पर ही पासपोर्ट बनाने की सुविधा दी जा रही है।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़िये !