आपके घर पर भी गर्मियों में पानी नहीं आए तो टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत


आपके घर पर भी गर्मियों में पानी नहीं आए तो टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत।

देहरादून:- गर्मियों में पेयजल सप्लाई सामान्य बनाए रखने को जल संस्थान ने सभी जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है। पानी न आने पर उपभोक्ता फोन नंबरों पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 18001804100 और 1916 पर भी पानी संबंधी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। देहरादून जिले के लिए नोडल अफसर के रूप में सतेंद्र कुमार गुप्ता काम करेंगे।

यहां करें शिकायत

देहरादून:- 01352676260

टिहरी गढ़वाल:- 01376232154

उत्तरकाशी:- 01374222206

हरिद्वार:- 01334226360, 262099,

पौड़ी:- 01368222015

चमोली:- 01372252341

रुद्रप्रयाग:- 01364233226,

नैनीताल:- 05946220776,

यूएसनगर:- 05944243711,

अल्मोड़ा:- 05962234049,

बागेश्वर:- 05963222038,

पिथौरागढ़:- 05964225237


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़िये !