टिहरी:- क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून के तत्वधान में हुआ दो दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन, जिलाधिकारी टिहरी ने किया उद्धघाटन


टिहरी गढ़वाल:- शुक्रवार को नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पोसपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का किया उद्घाटन।

जिला मुख्यालय टिहरी के विकास भवन में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून के तत्वधान में दो दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय की यह बेहतरीन पहल है, जिससे घर के पास ही लोगों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे। कहा कि ऐसी तकनीकी व्यवस्था बनाई जाए कि कैंप में स्थानीय लोगों को ही इस सेवा का लाभ मिले। दो दिन में 100 आवेदकों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे। स्थानीय लोगों को अवसर का लाभ उठाने को कहा गया।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने दूरस्थ क्षेत्रों में घर के पास ही पासपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है। उत्तराखंड में नई टिहरी से मोबाइल वैन कैंप का शुभारंभ किया है। टिहरी लोकसभा क्षेत्र में पोसपोर्ट कार्यालय नहीं है। यह वैन तकनीकी रूप से बहुत सक्षम है। कहा कि दूरस्थ चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में भी रोस्टर बनाकर कैंप लगाए जाएंगे। बताया कि पहले दिन 50 पासपोर्ट बनाए गए, जबकि शनिवार को भी 50 आवेदकों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम केके मिश्रा, तहसीलदार मो. शादाब, विशाल, अभिषेक, नीरज रतूड़ी, अभिषेक, राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र पंवार आदि अन्य मौजूद रहे।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *