जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी ने जगह-जगह फूंके मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पुतले


टिहरी गढ़वाल:- आज जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिले के ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कमेटियों ने भाजपा सरकार और संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के विधानसभा में पहाड़ वासियों को कहे गए अपशब्द (गाली) से आक्रोशित होकर उनका पुतला शवयात्रा/पुतला दहन किया गया।
नई टिहरी में कांग्रेस दफ्तर से प्रेसक्लब, पोस्टऑफिस, मोलधार ओपन मार्केट होते हुए प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा सरकार की शवयात्रा निकाली गई जिसे सांई चौक में चिता बनाकर जलाया गया।
*कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि* “संसदीय कार्य मंत्री की यह आदत हो गई है कि वह अभद्रता करे, उन्होंने विधानसभा सत्र में पहाड़ियों को गाली “साले पहाड़ी” कह कर हम सब पहाड़ी मूल के लोगों का अपमान किया है इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, इसलिए आज टिहरी जिले भर में हमारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटिया, शहर कांग्रेस कमेटिया पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त कर रही है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में निवासरत हर उत्तराखंडी का सम्मान करती है, किंतु विधानसभा के अंदर सरकार अगर पहाड़ियों को गाली देगी तो हम चुप कैसे बैठ सकते है, हम अमर शहीद वीर गबर सिंह जी, अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली,अमर शहीद इंद्रमणि बडोनी जी, अमर शहीद हंसा धनाई जी, अमर शहीद बेलमति चौहान की थाती के लोग है, इसलिए हमारी मांग है प्रेम चंद अग्रवाल को तत्काल मंत्रिमंडल से हटाया जाय, और श्रीमती ऋतु भूषण खंडूरी को भी स्पीकर पद से हटाया जाय।

पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली और देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि जब कभी प्रेम चंद अग्रवाल का टिहरी में दौरा होगा हम पुरजोर विरोध करेंगे उन्हें यहां घुसने नहीं देंगे।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विधानसभा में पहाड़ के लोगों को गाली दी जा रही थी और पहाड़ के भाजपा के 25विधायक खामोशी से यह गाली सुन रहे थे अब जनता को तय करना है कि आप अपने विधायक से सवाल पूछेंगे कि नहीं कि जब प्रेमचंद हम पहाड़ियों को गाली दे रहा था तब तुम्हारे मुख में दही क्यों जमी थी?

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा रावत औरबुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष श्रीमती ममता उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में पहाड़ की माता बहनों के संघर्ष और बलिदान के कारण हमें यह राज्य मिला और भाजपा हमे ही गाली दे रही है, यदि हम पहाड़ियों का जमीर जिंदा है, तो भाजपा और इनके मंत्रियों विधायकों का विरोध करे।

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ,शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत ममता उनियाल अनीता साह प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुशर्रफ अली पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल एडवोकेट सोहन सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष किशोर सिंह मंदरवाल उपाध्यक्ष गब्बर सिंह रावत मनीष पंत जुनैद खान, जमीर अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस में मौजूद थे।।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *