सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश पर सीएम धामी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज।


देहरादून:- सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तराखंड राज्य में तंबाकू उत्पादों के वितरण के संबंध में वायरल फर्जी नियुक्ति पत्र के संबंध में सहायक आयुक्त व्यापार कर विभाग द्वारा दी गई तहरीर के आधार कोतवाली डालनवाला में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?gdpr=0&client=ca-pub-1027687244342997&output=html&h=414&adk=1331864722&adf=2093713002&w=414&abgtt=6&lmt=1747501246&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=9306681096&ad_type=text_image&format=414×414&url=https%3A%2F%2Fdevbhumiemedia.com%2Fa-case-was-registered-on-the-instructions-of-cm-dhami-for-trying-to-tarnish-the-image-of-the-government%2F&host=ca-host-pub-2644536267352236&fwr=1&pra=3&rh=317&rw=380&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&dt=1747501246488&bpp=2&bdt=799&idt=-M&shv=r20250514&mjsv=m202505150101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3D101dc51fc44049ae%3AT%3D1747300919%3ART%3D1747501052%3AS%3DALNI_MbhPMbFwXHZkD3D438ifB4SwRm9tg&gpic=UID%3D000010c2d0771968%3AT%3D1747300919%3ART%3D1747501052%3AS%3DALNI_MbfHHznH-YyRbMHR9zLfhSLXvEV8A&eo_id_str=ID%3Dca8167f5c9b62f93%3AT%3D1747300919%3ART%3D1747501052%3AS%3DAA-AfjYpQWwG3dyjagiSjrFqq_mo&prev_fmts=0x0%2C0x0%2C0x17%2C414x432%2C414x432%2C0x0%2C0x17&nras=2&correlator=4454256081233&frm=20&pv=1&u_tz=330&u_his=12&u_h=896&u_w=414&u_ah=896&u_aw=414&u_cd=24&u_sd=2&adx=0&ady=1007&biw=414&bih=720&scr_x=0&scr_y=0&eid=31092425%2C31092462%2C95353386%2C31092491%2C95344790%2C95360959%2C95360950&oid=2&pvsid=3408695298627699&tmod=1543670340&uas=1&nvt=1&ref=https%3A%2F%2Fdevbhumiemedia.com%2Fa-policy-will-soon-be-prepared-for-the-protection-of-sports-facilities-rekha-arya%2F&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C414%2C0%2C414%2C896%2C414%2C720&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&bz=1&psd=W251bGwsbnVsbCxudWxsLDNd&pgls=CAEQARoFNC44LjI.~CAEaBTYuOC4x~CAEQBBoHMS4xNTIuMQ..&ifi=8&uci=a!8&btvi=5&fsb=1&dtd=441

बता दें कि 18 जनवरी को राजीव तिवारी, सहायक आयुक्त व्यापार कर विभाग देहरादून ने कोतवाली डालनवाला पर तहरीर दी कि वायरल पत्र जिसमें उत्तराखंड सरकार द्वारा तंबाकू उत्पादों की खरीद और वितरण का कार्य एक नजफगढ़ रोड दिल्ली की कंपनी के निदेशक को राज्य में तंबाकू उत्पादों की खरीद और वितरण व्यवस्था के लिए राज्य नोडल एजेंट के रूप में नामित किया गया है साथ ही कंपनी ने 25 लाख रुपए प्रति वर्ष राज्य सरकार को भुगतान दिए जाने के संबंध में अवर सचिव जगत सिंह रौतेला के हस्ताक्षर किया गया एक कूटरचित और फर्जी नियुक्ति पत्र प्रसारित किया जा रहा है।

जबकि उत्तराखंड शासन द्वारा ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। राज्य सरकार की छवि धूमिल करने के लिए उक्त कूटरचित फर्जी पत्र को प्रसारित किया जा रहा है। कोतवाली डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया है कि सहायक आयुक्त व्यापार कर विभाग के राजीव तिवारी की तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर 11/25 धारा- 318(4), 356(3) BNS बनाम अज्ञात दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है। कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।