फर्जी कंपनी LUCC के एक और चेयरमैन जितेंद्र सिंह निरंजन को वारंट बी पर ललितपुर से देहरादून लाई पौड़ी पुलिस


फर्जी LUCC कंपनी के एक और चेयरमैनजितेंद्र सिंह निरंजन को वारंट बी पर ललितपुर से देहरादून लाई पौड़ी पुलिस।

LUCC से संबंधित गढ़वाल परिक्षेत्र के मुकदमों में न्यायालय ने अभियुक्त का #रिमांड किया स्वीकृत।

पौड़ी। LUCC से संबंधित गढ़वाल परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों में दर्ज अभियोगो के पर्यवेक्षण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसमें महोदय द्वारा समय-समय पर सभी विवेचकों की ऑनलाइन बैठक लेकर उन्हें लगातार इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है और ठोस साक्ष्य संकलन कर शेष अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने व उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया। LUCC से संबंधित अभियोगो में विवेचकों द्वारा इस प्रकरण में ठोस साक्ष्य संकलन व लगातार कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए अभियोग में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सफल प्रयास किए जा रहे है।

इसी क्रम में पौड़ी पुलिस टीम द्वारा इस धोखाधड़ी में संलिप्त LUCC कंपनी के चेयरमैन के पद पर नियुक्त रहे एक और व्यक्ति जितेन्द्र निरंजन जो कि जिला कारागार ललितपुर उ0प्र0 में बंद था उसका पुलिस टीम द्वारा बी वारंट दाखिल किया गया इस अभियुक्त को पुलिस टीम के द्वारा ललितपुर जेल से देहरादून लाकर माननीय न्यायालय स्पेशल बड्स एक्ट के समक्ष पेश किया गया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पौड़ी में पंजीकृत मु0अ0सं0-57/2024,धारा-420/467/468/471,120 बी भा.द.वि, उत्तराखण्ड जमाकर्ताओं के हितो का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानो मे) अधिनियम 2005, व 3/21( 3)buds act 2019 में, कोतवाली श्रीनगर में मु.अ. सं.- 09/2025 तथा अन्यत्र जनपदों में (कोतवाली ऋषिकेश में पंजीकृत मुकदमा, कोतवाली पटेल नगर में पंजीकृत अभियोग, जनपद टिहरी गढ़वाल में पंजीकृत अभियोग व सीबीसीआईडी में पंजीकृत अभियोग) इन सभी अभियोगों में LUCC धोखाधड़ी संबंधी विवेचना करने वाले विवेचकों द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय से वारंट बी जारी किया गया था और आज माननीय न्यायालय द्वारा उक्त सभी मामलों में अभियुक्त का रिमांड स्वीकार किया गया।

अभियुक्त से पूछताछ करने व पुलिस द्वारा जुटायी जानकारी के अनुसार जितेन्द्र निरंजन निवासी- जालौन उ0प्र0 LUCC कंपनी में चेयरमैन के पद पर नियुक्त था। जिसके द्वारा बताया गया कि उसने उत्तम सिंह राजपूत, शबाब हुसैन, समीर अग्रवाल, परीक्षित पारसे,आर.के.सेट्टी के साथ मिलकर उत्तराखंड में कई जगहों तथा अन्य राज्यों में LUCC की अलग अलग शाखाएं खोली गयी साथ ही जितेन्द्र निरंजन द्वारा LUCC कंपनी के मुख्य आरोपी समीर अग्रवाल के दुबई में होना की भी बात को भी स्वीकारा गया जो उक्त समिति का मालिक एवं सीएमडी था। LUCC से सम्बन्धित धोखाधड़ी में प्रकाश में आये अभियुक्तों की संपत्ति की जांच भी पुलिस टीम द्वारा की जा रही है और शीघ्र ही इनकी संपत्ति को सीज करने की कार्यवाही भी की जाएगी।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *