घनसाली:- विधायक शक्तिलाल शाह के प्रयासों से स्वीकृत हुए बालगंगा तहसील कार्यालय भवन के लिए 274.40 लाख रुपये।


घनसाली (टिहरी):- भिलंगना ब्लॉक की बालगंगा तहसील गत आठ वर्षों से किराये के भवन पर चल रहा है। राजस्व विभाग ने बालगंगा तहसील के भवन और कर्मचारियों के आवास निर्माण के लिए छतियारा गांव के पास राजस्व विभाग की 30 नाली भूमि चयनित की है। ग्रामीण निर्माण विभाग ने भवन और आवासों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था जिसे आज शासन द्वारा 274.40 लाख रुपये की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है उम्मीद है कि जल्द ही तहसील को अपना कार्यालय भवन मिल जाएगा।

आपको बता दें कि 2016 में घनसाली तहसील से पांच पट्टियों के 113 राजस्व ग्रामों को मिलकर बनी बालगंगा तहसील तब से किराये के भवन में संचालित हो रही है। तहसील के नए भवन और कर्मचारियों के आवास निर्माण के लिए एक वर्ष पूर्व छतियारा गांव के पास 30 नाली भूमि की तलाश की गई।

तहसील के लिए चयनित की गई भूमि का भू-वैज्ञानिकों के सर्वे करने के बाद प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया था जिसे प्रशासन से स्वीकृति मिल गयी है। क्षेत्रीय जनता ने विधायक शक्तिलाल शाह के प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त कर कहा कि तहसील के नए कार्यालय भवन निर्माण से क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

वहीं विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार रही है जिससे आम जनमानस के साथ ही घनसाली विधानसभा का चौमुखी विकास हो रहा है।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।