सोर्स सोशल मीडिया रिपोर्ट टिहरी। सोशल मीडिया के हवाले से ही खबर है कि यह पोस्ट महिला के पति के द्वारा भेजी गई है, टिहरी गढवाल के धनोल्टी गाँव का ये लडका जिसके अपने भी 3 बेटे हैं,चाची की नौकरी लगाने के बहाने देहरादून बुलाकर 5 महीने एक साथ रहने के बाद अखिरकार बिना किसी को बताये शादी कर ली, वह भी बिना अपनी बीबी को तलाक दिये ही!
यह बहुत हैरतअंगेज़ ही है कि पूरे गाँव और अपने घरवालो को धोखे में रखकर बिना किसी को भी बताये युवक ने अपनी चाची की मांग में सिंदूर भर लिया और शादीशुदा चाची भी घर में बिना बताये अपने बेटे के साथ घर से भागकर नौकरी करने गई!
खबर यह भी है कि जब महिला के पति ने उसे तलाक के लिए बोला तो महिला ने मना कर दिया और बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर डाली, अभी इनका कुछ पता नहीं कि ये दोनों समाज से बचकर देहरादून में कौन सी जगह रह रहे हैं,
ल़डके का नाम जितेन्द्र सिंह बेलवाल उम्र 38 साल और ल़डकी का नाम किरण राणा उम्र 21 साल हैं,अभी तक दोनों का कोई अता पता नहीं है,कृपया पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि दोनों पकड़ में ही आ सकें..और इनकी असलियत दुनिया को पता चल सके!
एक ओर जहां इन दोनों की इस हरकत ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार किया वहीं समाज को यह सोचने को भी विवश कर दिया है कि समाज का ताना बाना आखिर किन कारणों से ही ध्वस्त हो रहा है??नैतिक तथा चारित्रिक मूल्यों का यह हनन समाज को किस दिशा में ही लेकर जायेगा??
पति के आरोप के बाद बबाल के बाद महिला ने रखा अपना पक्ष… देखें लिंक