उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है, प्रदेश के नदी नाले सभी उफान पर हैं, कई स्थानों से टूट फूट व सड़कें बंद होने की भी खबरें आ रही हैं, ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों का प्रशासन अपनी स्थितियों का मूल्यांकन के बाद एतिहातन तौर पर कदम भी उठा रहा है।ऐसे में प्रदेश के 8 जिलों के प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी घोषित की है।
ये भी पढ़ें: Audio Viral: देवाल ब्लाक प्रमुख पर सीएम कार्यक्रम के नाम पर वसूली का आरोप! मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड में भारी बारिश
प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। जिसके चलते कल मंगलवार को प्रदेश के सात जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। सोमवार को देहरादून, चमोली, पौड़ी और टिहरी जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 जुलाई को अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए गए। रूद्रप्रयाग जनपद में भी 11 जुलाई का अवकाश घोषित किया गया है
ये भी पढ़ें: यात्रा मार्ग पर रात 8 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगी आवाजाही, बारिश के चलते लिया निर्णय
इन जिलों में दो दिन का अवकाश
वहीं, चमोली में दो दिन 11 व 12 जुलाई का आवकाश घोषित किया गया है। ऊधमसिंह नगर में दो दिन(10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा में तीन दिन(10 से 12 जुलाई) और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश रविवार को ही घोषित किया जा चुका था।
आपदा की स्थिति में क्या करें ?
ऐसे में अगर आपके आसपास आपदा की स्थिति पैदा होती है तो आप इन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं।
किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर दी जा सकती है।