सीडीओ टिहरी गढ़वाल ने किया विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया


टिहरी गढ़वाल:- मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। राजकीय महाविद्यालय, थत्यूड़ के दौरान सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित पाए गए। महाविद्यालय में इण्टरनल परिक्षाएं गतिमान थी, जिसके चलते कक्षाएं सचालित नहीं हो रही थी। महाविद्यालय में वर्तमान में 484 बच्चें अध्यनरत् हैं। प्रयोगात्मक विषयों हेतु एक नवीन भवन निर्माण किया जा रहा है। सीडीओ ने प्रतिदिन सुचारू रूप से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए। महाविद्यालय में शौर्य दीवार एवं प्राध्यापकों द्वारा तैयार की जा नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया। प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय की कुछ आवश्यक आवश्यकताओं से अवगत कराया गया।

विकासखण्ड कार्यालय जौनपुर के निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए तथा कुछ फील्ड कार्मिक क्षेत्र में जाना बताया गया। सीडीओ ने क्षेत्रीय कार्मिक हेतु क्षेत्र में केन्द्रीय स्थल पर अपना कार्यालय स्थापित करने तथा सभी कार्मिकों को ससमय कार्यालय आने के निर्देश दिए।

राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज रौतू की बैली के निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। सभी कक्षाएं विधिवत संचालित की जा रही है। विद्यालय में छात्रों के अनुपात में कक्षा कक्षों एवं प्रयोगशाला की अनुपलब्धता है। तत्सम्बन्ध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुष्मान आरोग्य मन्दिर चोपड़ियाल गांव के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर एवं फार्मेसिस्ट व अन्य कार्मिक उपस्थित पाए गए। स्वास्थ्य केन्द्र में मासिक रूप से औसतन 65-70 ओ.पी.डी. की जाती है तथा आवश्यकतानुसार दवाईयों का वितरण भी किया जा रहा है तथा सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयी।

राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज छापराधार के निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। सभी कक्षाएं विधिवत संचालित की जा रही है। विद्यालय में छात्रों की संख्या कम होती बतायी गयी, जिसके लिए सम्बन्धित अध्यापकों को अध्यापक अभिभावक संघ और शिक्षकों की बैठक में अभिभावकों के साथ समन्वय बनाते हुए छात्र संख्या को बढ़ाए जाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए गए।

राजकीय उद्यान एवं प्रदर्शन प्रक्षेत्र नर्सरी मगरा, धनौल्टी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। प्रक्षेत्र के पास 44 हेक्टेयर भूमि वर्तमान में उपलब्ध है, जिसमें लगभग 7-8 हेक्टेयर भूमि पर हेजल नेट, कीवी, अखरोट, सेब, पुलम, आडू, खुमानी एवं चैरी आदि के मातृ वृक्ष तैयार किए जा रहे हैं। सीडीओ ने बंजर क्षेत्र को भी विकसित किए जाने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत पापरा, विकासखण्ड थत्यूड़ में स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। अमृत सरोवर वर्तमान काफी अच्छी स्थिति में और पूर्ण गुणवता से निर्मित पाया गया, जिसमें जल स्तर भी भरपूर था। सीडीओ ने सरोवर को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किए जाने के सुझाव दिए।


By शैलेन्द्र सिंह रावत

पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल के सम्पादक शैलेन्द्र सिंह रावत है, जो कि बीते 13 सालों से पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं, शैलेन्द्र सिंह रावत ने ईटीवी, न्यूज18 व जैन टीवी में कई वर्षो तक एक पत्रकार के रूप में अपनी सेवाऐं दी, वर्ष 2018 में उनके द्वारा पहाड़ी खबरनामा न्यूज पोर्टल की नीव रखी गयी, जो कि न्यूज पोर्टल के साथ ही Facebook, YouTube, Twitter और Instagram जैसे अन्य डीजीटल प्लेटफार्म पर भी पहाड़ी खबरनामा के नाम से ही उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *